Saturday, 02 August 2025

जयपुर मेट्रो की सुरक्षा में चूक: युवक ने बोगी पर ग्राफिटी पेंट कर भागा, FIR दर्ज


जयपुर मेट्रो की सुरक्षा में चूक: युवक ने बोगी पर ग्राफिटी पेंट कर भागा, FIR दर्ज

जयपुर मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं, जब बुधवार देर रात एक युवक मेट्रो स्टेशन के यार्ड में घुसकर मेट्रो बोगी पर ग्राफिटी पेंटिंग कर फरार हो गया। यह घटना मानसरोवर मेट्रो स्टेशन की है, जहां रात 10:50 बजे के करीब एक युवक ने अवैध रूप से यार्ड में प्रवेश किया और आउटर ट्रैक पर खड़ी मेट्रो की बोगी को पेंट कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर मेट्रो रेल स्टेशन अधीक्षक योगिता तिवारी (35) ने जयपुर मेट्रो रेल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, रात 10:50 बजे के बाद मेट्रो को यार्ड में खड़ा कर दिया जाता है, जो सुबह 5:30 बजे से आम जनता की सेवा में पुनः लगाया जाता है। युवक का मेट्रो परिसर में इस तरह घुस जाना और वहां बोगी पर ग्राफिटी कर भाग जाना सुरक्षा में गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच, फोरेंसिक सबूत, और स्टेशन कर्मचारियों से पूछताछ के ज़रिए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। घटना से मेट्रो प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts