Saturday, 02 August 2025

तपस्वी भवन पर गायत्री माता रथ यात्रा का भव्य स्वागत एवं पूजन


तपस्वी भवन पर गायत्री माता रथ यात्रा का भव्य स्वागत एवं पूजन

84 कोसीय पुष्कर–अरण्य क्षेत्र परिक्रमा के अंतर्गत गायत्री माता रथ यात्रा का भव्य स्वागत आज वैशाली नगर स्थित तपस्वी भवन पर हर्षोल्लास से किया गया। सैकड़ों श्रद्धालु जनों की उपस्थिति में पुष्पवर्षा, शंखध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रथ की अगवानी हुई। पूजन विधिविधान से सम्पन्न हुआ और “जय गायत्री माता! जय सनातन!” के उद्घोष से परिसर गूंज उठा।

सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू, राजस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने रथ की अगवानी की। उन्होंने बताया कि यह यात्रा केवल एक धार्मिक परिक्रमा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरण और सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना का प्रतीक है।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. कुलदीप शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, विजय कुमार शर्मा, राजकुमार चौरसिया, बनवारी लाल जोशी, लेखराज राठौड़, डॉ. रामनिवास शर्मा, ब्रजेश गौड़, राजेंद्र गांधी, प्रकाश किशोर खन्ना, आभा गांधी, रामसिंह उदावत, महावीर कुमावत, तपस्वी गायत्री शर्मा, संजू खटीक, एडवोकेट अर्पित सांखला सहित अनेक धर्मनिष्ठ जन उपस्थित रहे। मातृशक्ति एवं युवा सनातनी समुदाय ने धर्मध्वज लहराकर सहभागिता की।

रथ यात्रा तपस्वी भवन से रवाना होकर मदार ग्रेट, रामगंज, सुभाष नगर, चंद्रवरदाई नगर, सोमलपुर, अजयपाल मंदिर होते हुए ब्रह्मघाट पुष्कर की ओर प्रस्थान कर गई।

    Previous
    Next

    Related Posts