बीसलपुर बांध के गेट खोलने की ऐतिहासिक प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई है। सुबह से ही जलस्तर 315.47 आरएल मीटर तक पहुंच गया था और अब यह बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर से महज 3 सेमी दूर है। इसी के साथ, प्रशासन ने सायरन बजाकर आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया है और गेट खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गेट शाम 4 बजे के बाद खोले जाने की योजना है।
यह बीसलपुर बांध के 30 साल के इतिहास में पहली बार है जब गेट जुलाई माह में खोले जा रहे हैं। इससे पहले सात बार बांध पूरी तरह भर चुका है, जिनमें छह बार अगस्त और एक बार सितंबर में गेट खोले गए थे। वर्तमान में बांध में 5000 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है, जबकि प्रतिदिन 1100 MLD पेयजल की सप्लाई भी की जा रही है।
गुरुवार सुबह तक जलस्तर तेजी से बढ़कर 315.47 आरएल मीटर तक पहुंच गया, जिसके बाद से ही टोंक, अजमेर और जयपुर जिलों में उत्साह का माहौल बन गया। जैसे ही बांध ने अपनी भराव सीमा को छुआ, गेट खोलने की प्रक्रिया प्रशासन ने तेज कर दी। पानी की निकासी बनास नदी में की जाएगी।