चित्तौड़गढ़ | श्रावण मास की कृष्णपक्ष चतुर्दशी पर चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को भगवान सांवरा सेठ के भंडार को खोला गया। पहले ही दिन की गणना में ₹7.15 करोड़ नकद चढ़ावा सामने आया। भंडार की गणना के दौरान सुरक्षा व पारदर्शिता को लेकर कड़े इंतजाम किए गए, जिसमें CCTV निगरानी में पूरी प्रक्रिया हुई। मंदिर प्रशासन ने बताया कि यह आंकड़ा प्रारंभिक है और 25 जुलाई को दूसरे चरण की गणना की जाएगी।
इस बार एक गुमनाम भक्त द्वारा दी गई चढ़ाई चर्चा का विषय रही। भक्त ने चांदी की बनी 500 ग्राम वजनी रिवॉल्वर, एक चांदी की गोली और दो चांदी की लहसुन भेंट की। इन पर बारीक और सुंदर नक्काशी की गई थी। इस भेंट की धार्मिक और प्रतीकात्मक व्याख्याएं श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
गणना शुरू होने से पूर्व भगवान सांवरा सेठ का गंगाजल, गोमूत्र और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया गया और विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर मंडल के सदस्यगण, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
*लो खुल गया भंडार सेठजी का, जय हो प्रभु आपकी ♥️*
— सांवलिया सेठ जी 🌹 (@ajayjanwa01) July 23, 2025
जय श्री सांवरिया सेठ ❤️❤️🌹🙏✨️#sanwaliyaseth #Chittorgarh pic.twitter.com/CtsilCupxP