Wednesday, 23 July 2025

बीसलपुर बांध 99% भरा, जल्द खुल सकते हैं गेट, देर रात तक पहुंचा 315.41 आरएल मीटर


बीसलपुर बांध 99% भरा, जल्द खुल सकते हैं गेट, देर रात तक पहुंचा 315.41 आरएल मीटर
बीसलपुर बांध अपडेट:
  • जलस्तर 315.41 आरएल मीटर, 99% भरा।
  • त्रिवेणी की आवक घटने से गेट नहीं खुले।
  • 1-2 दिन में लबालब होने की उम्मीद।
  • सायरन और पूजा के साथ गेट खुलेंगे


बीसलपुर बांध को लेकर मंगलवार देर रात तक राहतभरी खबर आई है। लगातार हो रही आवक के चलते बांध का जलस्तर अब लगभग 99% तक भर चुका है। देर रात 11 बजे तक बांध का गेज 315.41 आरएल मीटर तक पहुंच गया। ऐसे में अब यह पूरी उम्मीद है कि बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक बांध लबालब हो जाएगा।मंगलवार सुबह 6 बजे तक जहां जलस्तर 315.32 आरएल मीटर था, वहीं देर रात तक यह 315.41 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। यानी पूरे दिन में करीब 9 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। इससे साफ है कि पानी की धीमी लेकिन लगातार आवक बनी हुई है।

मंगलवार को था गेट खोलने का प्लान, पर नहीं खुले

मंगलवार को बांध प्रशासन की ओर से गेट खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन त्रिवेणी नदी की आवक में अचानक आई गिरावट के चलते निर्णय टाल दिया गया। त्रिवेणी से ही बीसलपुर बांध में मुख्य जल आवक होती है। फिलहाल क्षेत्र में बारिश नहीं होने से आवक की गति धीमी है।

अब भराव में लग सकते हैं दो दिन

त्रिवेणी का वर्तमान गेज 3 मीटर चल रहा है और बारिश नहीं होने से यह रफ्तार और घट सकती है। बीसलपुर का कैचमेंट एरिया बड़ा होने के कारण अब बांध को पूरी तरह भरने में 1-2 दिन का समय लग सकता है।

गेट खुलने से पहले सायरन और पूजा-अर्चना

बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन सायरन बजाकर आसपास के गांवों को अलर्ट करेगा। उसके बाद जल आवक की गति के अनुसार गेटों की संख्या और ऊंचाई तय की जाएगी। साथ ही, गेट खोलने से पहले पूजा-अर्चना की परंपरा भी निभाई जाएगी।

Previous
Next

Related Posts