भरतपुर जिले के वैर तहसील के हथौड़ी गांव के कोली मोहल्ले में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद हाईटेंशन बिजली लाइन गिर गई, जिससे 50-60 घरों में अचानक करंट फैल गया। हादसे में 26 वर्षीय युवक अजय सिंह की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग झुलस गए, जिनमें एक एक वर्षीय बच्चा, एक युवती और दो पुरुष शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र के अनुसार, रात करीब 8 से 9 बजे के बीच ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हुआ और ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन का तार गिर गया। इसके कारण पूरे कोली मोहल्ले में करंट दौड़ गया। अजय सिंह को कूलर छूने पर करंट लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन तुरंत उसे वैर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
झुलसे लोगों में जीवन (70), विनय सिंह (50), कल्पना (20) और एक साल का बच्चा शामिल हैं। सभी का इलाज वैर अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। करंट के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी आरबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।
#Bharatpur
— District Collector & Magistrate, Bharatpur (@DmBharatpur) July 24, 2025
*वैर उपखंड के गांव हाथोड़ी में देर रात विद्युत के तार टूटकर ट्रांसफॉर्मर पर गिरने से घरों में करंट दौड़ने से घटना होने पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी आरबीएम पहुंचकर घायल और परिवारजनों से मिल कर पूंछी कुशलक्षेम*
-बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। @RajCMO pic.twitter.com/i9FTB5TdDP