Wednesday, 23 July 2025

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सियासत गरमाई: डोटासरा बोले- भाजपा में किसानों के बेटों के लिए नहीं है जगह, इस्तीफा नई कलई खोलेगा


जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सियासत गरमाई: डोटासरा बोले- भाजपा में किसानों के बेटों के लिए नहीं है जगह, इस्तीफा नई कलई खोलेगा

भारत के उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा "यूज़ एंड थ्रू" की राजनीति कर रही है और किसानों के बेटों को केवल इस्तेमाल कर छोड़ दिया जाता है।

डोटासरा ने धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे पर संदेह जताते हुए कहा, “विश्वास नहीं हो रहा कि स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा दिया गया है। उन्होंने हाल ही में कार्यक्रमों और मीडिया के माध्यम से जो विचार रखे, वे भाजपा हाईकमान को नागवार गुजरे।” उन्होंने सतीश पूनिया का नाम लिए बिना संकेत देते हुए कहा, “राजस्थान में पहले भी ऐसा हुआ, काम करवाकर पद से हटा दिया गया।”

डोटासरा ने धनखड़ के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि “विपक्ष दुश्मन नहीं होता।” डोटासरा ने कहा, “यह पंक्ति उनकी आत्मा से निकली थी और किसी को बेचैन कर गई। शायद यही कारण रहा कि उन्हें पद छोड़ना पड़ा।”

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा में किसान और किसान समुदाय के लिए कोई जगह नहीं है। एक दिन सच्चाई ज़रूर सामने आएगी।”

Previous
Next

Related Posts