Wednesday, 23 July 2025

राजस्थान मौसम अलर्ट: 4 जिलों में आज येलो अलर्ट, 26 जुलाई से फिर भारी बारिश की चेतावनी


राजस्थान मौसम अलर्ट: 4 जिलों में आज येलो अलर्ट, 26 जुलाई से फिर भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को अलवर, बारां, करौली और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कोटा और भरतपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार:

  • 23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में झमाझम बारिश के आसार हैं।

  • 24 और 25 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है लेकिन कोई विशेष चेतावनी नहीं है।

  • 26 जुलाई को फिर येलो अलर्ट जारी हुआ है, जिसमें बारां, कोटा और सवाईमाधोपुर में आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का खतरा बना रहेगा, जबकि करौली और झुंझुनूं में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट है।

  • 27 से 30 जुलाई के बीच कोटा संभाग के जिलों में अतिभारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभागों में भारी बारिश की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से यह बदलाव देखा जा रहा है और इसके चलते पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां तेज़ होंगी।

    Previous
    Next

    Related Posts