जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को रद्द करने के फैसले को रेलवे ने वापस ले लिया है। यात्रियों की परेशानी और मांग को देखते हुए इस ट्रेन सेवा को मंगलवार से नियमित रूप से फिर से शुरू कर दिया गया है। हालांकि यह ट्रेन अब दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन की बजाय दिल्ली कैंट स्टेशन तक ही चलेगी और यह अस्थायी व्यवस्था 29 जुलाई तक लागू रहेगी। रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया, क्योंकि 75% यात्री दिल्ली कैंट तक ही यात्रा करते हैं।
इससे पहले डबल डेकर ट्रेन के रद्द रहने से डेली ट्रैवल करने वाले यात्रियों को थोड़ी असुविधा जरूर हुई, लेकिन वंदे भारत और गरीब रथ जैसी ट्रेनों के विकल्प उपलब्ध होने से यात्रियों ने इन ट्रेनों में शिफ्ट कर लिया था।
डबल डेकर सहित कई ट्रेनों की रद्दीकरण की वजह दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल लगाने का कार्य है। इस तकनीकी कार्य के चलते 20 जुलाई से 29 जुलाई तक राजस्थान से दिल्ली के बीच चलने वाली 26 ट्रेनें रद्द, 22 ट्रेनों के रूट बदले गए, और 8 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसका प्रभाव जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे बड़े स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत को प्राथमिकता देते हुए डबल डेकर ट्रेन को फिलहाल नियमित रूप से दिल्ली कैंट तक चलाया जाएगा।