गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात सोने की एक बड़ी तस्करी की कोशिश को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की सतर्कता से नाकाम कर दिया गया। दुबई से सूरत आई एयर इंडिया की फ्लाइट IX-174 से उतरे दो यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर विजिलेंस टीम ने उन्हें रोक लिया।
जांच के दौरान उनके सामान और शरीर की गहन तलाशी ली गई। इस प्रक्रिया में पेस्ट के रूप में छिपाया गया लगभग 28 किलो सोना बरामद हुआ। यह सोना शरीर के अंदर और कपड़ों में बड़े ही चतुराई से छिपाया गया था, ताकि सुरक्षा जांच से बचा जा सके।
सूरत एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी की कोशिश है जो वहां पकड़ी गई है। CISF द्वारा जब्त किए गए सोने की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। बरामद सोने और दोनों यात्रियों को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
इस घटना से एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।