Tuesday, 22 July 2025

सूरत एयरपोर्ट पर 28 किलो सोने की तस्करी नाकाम, CISF ने दुबई से आए दो यात्रियों को पकड़ा


सूरत एयरपोर्ट पर 28 किलो सोने की तस्करी नाकाम, CISF ने दुबई से आए दो यात्रियों को पकड़ा

गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात सोने की एक बड़ी तस्करी की कोशिश को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की सतर्कता से नाकाम कर दिया गया। दुबई से सूरत आई एयर इंडिया की फ्लाइट IX-174 से उतरे दो यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर विजिलेंस टीम ने उन्हें रोक लिया।

जांच के दौरान उनके सामान और शरीर की गहन तलाशी ली गई। इस प्रक्रिया में पेस्ट के रूप में छिपाया गया लगभग 28 किलो सोना बरामद हुआ। यह सोना शरीर के अंदर और कपड़ों में बड़े ही चतुराई से छिपाया गया था, ताकि सुरक्षा जांच से बचा जा सके।

सूरत एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी की कोशिश है जो वहां पकड़ी गई है। CISF द्वारा जब्त किए गए सोने की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। बरामद सोने और दोनों यात्रियों को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

इस घटना से एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts