अलवर जिले की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब जिला कांग्रेस कमेटी ने अजय अग्रवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने जानकारी दी कि अग्रवाल ने 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए भाजपा के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया।
पोस्टर में मोदी के दो चित्र लगे थे—एक हाथ जोड़े हुए और दूसरा सैनिक की टोपी में। इसके साथ ही अग्रवाल की खुद की तस्वीर और विवरण भी पोस्टर में था। इसे पार्टी ने गंभीर अनुशासनहीनता माना।
इसके बाद उन्हें 15 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका अग्रवाल ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने भाजपा नेता भूपेंद्र यादव की सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी की और 14 जुलाई को भाजपा के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा के साथ फोटो साझा की।
जिला कांग्रेस कमेटी ने इसे पार्टी की विचारधारा के खिलाफ गतिविधि मानते हुए कठोर कार्रवाई की और अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। कांग्रेस की इस कार्रवाई से जिले की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है।