जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय विवाहिता भारती कंवर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने तीन साल पहले गांव के ही युवक आकाश सिंह से लव मैरिज की थी और दोनों वैशाली नगर की कोस्मो कॉलोनी में रह रहे थे। घटना 19 जुलाई की रात की है, जब पति के सोने के बाद भारती ने कमरे में खुद को फांसी लगा ली।
पुलिस के अनुसार जब आकाश ने भारती को ढूंढा तो एक कमरा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर भारती का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल भिजवाया गया।
भारती की मां राजबाला ने दामाद आकाश सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि आकाश नशे का आदी था और भारती से अक्सर दहेज को लेकर मारपीट करता था। आरोपी अपनी ससुराल से ज़मीन-जायदाद लाने का दबाव बनाता था और जान से मारने की धमकी भी देता था।
मृतका की मां के अनुसार, सुसाइड से पहले भारती ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी पोस्ट की थी, जिसे कुछ देर बाद हटा दिया गया। जब उसे कॉल किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया। अगले दिन सुबह परिजनों को मौत की सूचना मिली।
पुलिस ने आकाश सिंह के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।