Sunday, 20 July 2025

बूंदी में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने जहर खाकर दी जान, पूर्व पति की धमकियों से थी परेशान


बूंदी में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने जहर खाकर दी जान, पूर्व पति की धमकियों से थी परेशान

बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवती खुशबू (25), निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश, पिछले छह महीनों से बड़ा नयागांव में कुलदीप सिंह उर्फ रवि के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

पुलिस के अनुसार, 17 जुलाई को खुशबू ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पहले बूंदी अस्पताल और फिर कोटा रेफर किया गया। इलाज के दौरान 18 जुलाई की रात उसकी मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि खुशबू पहले से शादीशुदा थी और उसका पूर्व पति सरकारी नौकरी में कार्यरत है। वह पति से अलग होकर लिव-इन में रह रही थी, लेकिन पूर्व पति लगातार फोन कर उसे धमकाता था। परिजनों के अनुसार, इन्हीं मानसिक तनावों के चलते उसने यह घातक कदम उठाया।

एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता रामनिवास की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि खुशबू के जहर खाने की जानकारी लिव-इन पार्टनर कुलदीप ने खुद फोन करके दी थी। शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया गया है।

पुलिस मामले की विधिवत जांच कर रही है, जिसमें युवती के पूर्व पति की भूमिका की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं लिव-इन पार्टनर कुलदीप से भी पूछताछ की जा रही है। यह घटना सामाजिक तौर पर लिव-इन संबंधों में मानसिक स्वास्थ्य और कानूनी सुरक्षा के पहलुओं पर भी गंभीर सवाल उठाती है।

Previous
Next

Related Posts