झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े उस समय दहशत फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने सरपंच संदीप डेला की गाड़ी पर हमला बोल दिया। तीन गाड़ियों में सवार होकर आए करीब 10-12 बदमाशों ने सरपंच की गाड़ी को बीच बाजार में घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान गाड़ी में मौजूद सरपंच के साथी देवी सिंह ओला पर भी हमला कर उनके साथ मारपीट की गई।
हमले से क्षेत्र में दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरा हमला सुनियोजित तरीके से किया गया। बदमाशों ने पहले से घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर मारपीट कर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद गांव और बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हमले के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में गांव व आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। सरपंच संदीप डेला ने इस हमले को राजनीतिक साजिश करार देते हुए सुरक्षा की मांग की है।
सूरजगढ़ (झुंझुनूं) में अपराधियों का तांडव.................... pic.twitter.com/Mk2CuEzJzH
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) July 15, 2025