Monday, 21 July 2025

जस्टिस केआर श्रीराम होंगे राजस्थान हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एसपी शर्मा की भी घर वापसी


जस्टिस केआर श्रीराम होंगे राजस्थान हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एसपी शर्मा की भी घर वापसी

राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केआर श्रीराम को राजस्थान हाई कोर्ट का 43 वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। जस्टिस श्रीराम महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं और वर्ष 2013 में मुंबई हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे। बाद में 2016 में उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया और 27 सितंबर 2024 को उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।

यह नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार की गई है, जिसमें राजस्थान हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव का मद्रास हाई कोर्ट और जस्टिस श्रीराम का राजस्थान हाई कोर्ट में स्थानांतरण सुझाया गया था। इस सिफारिश पर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई।

इस बीच न्यायपालिका से जुड़ी एक और बड़ी खबर में, जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की करीब साढ़े तीन साल बाद घर वापसी हुई है। उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से स्थानांतरित कर पुनः राजस्थान हाई कोर्ट भेजा है। जस्टिस शर्मा वकील कोटे से 16 नवंबर 2016 को राजस्थान हाई कोर्ट में नियुक्त हुए थे, लेकिन 1 जनवरी 2022 को उनका तबादला पटना हाई कोर्ट कर दिया था। वर्ष 2023 में उन्हें पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट भेजा गया, और अब वे पुनः राजस्थान लौट आए हैं। जस्टिस शर्मा का 26 सितंबर 2026 को सेवानिवृत्त होने का प्रस्तावित कार्यकाल है।

इसके साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट से दो अन्य न्यायाधीशों का स्थानांतरण भी किया है। जस्टिस श्चंद्रशेखर को मुंबई हाई कोर्ट और जस्टिस अरुण मोगा को दिल्ली हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है। इन दोनों तबादलों की सिफारिश भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई थी और राष्ट्रपति भवन ने इस पर मुहर लगा दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts