Monday, 21 July 2025

जयपुर को मिला वैश्विक पर्यटन में शीर्ष 5 शहरों में स्थान, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जताया गर्व


जयपुर को मिला वैश्विक पर्यटन में शीर्ष 5 शहरों में स्थान, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जताया गर्व

जयपुर। जयपुर ने एक और वैश्विक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मैगजीन ‘ट्रैवल + लीजर’ द्वारा आयोजित वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 में जयपुर को दुनिया के टॉप 5 पर्यटन शहरों की सूची में शामिल किया गया है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि, ‘डबल इंजन सरकार’ की रणनीति, और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के सतत प्रयासों का सजीव उदाहरण है।”

दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर को मिला यह सम्मान भारत के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने बीते वर्षों में पर्यटन अवसंरचना, संस्कृति संरक्षण, और आधुनिक सुविधाओं के विकास के क्षेत्र में लगातार प्रयास किए हैं, जिनका यह वैश्विक मान्यता प्रमाण है।

उन्होंने प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, “यह सम्मान उन सभी नागरिकों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है जो राजस्थान की परंपराओं, मेहमाननवाजी और सांस्कृतिक विरासत को विश्वभर में पहचान दिलाने में लगे हैं।”

उपमुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में जयपुर और राजस्थान दोनों ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।

Previous
Next

Related Posts