Wednesday, 09 July 2025

हनुमानगढ़ के नगराना गांव में बजरी से भरे ट्रोले से टकराई रोडवेज बस, 3 की मौत, 10 घायल


हनुमानगढ़ के नगराना गांव में बजरी से भरे ट्रोले से टकराई रोडवेज बस, 3 की मौत, 10 घायल

हनुमानगढ़ जिले के नगराना गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब राजस्थान रोडवेज की एक बस सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रोले से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री बस में फंसे रह गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रोला अचानक रोड पर आ गया, जिससे बस चालक को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में हटवाया। प्रारंभिक जांच में ट्रोला चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts