जयपुर में मोहर्रम के अवसर पर 5 जुलाई, शनिवार की रात को शहर के विभिन्न इलाकों से ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे जो बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे और फिर वापस लौटेंगे। जुलूस की सुरक्षा और यातायात सुगमता के लिए पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक प्लान लागू किया है, जो शनिवार रात 9 बजे से देर रात तक प्रभावी रहेगा।
इस दौरान परकोटे क्षेत्र में भारी और सामान्य वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, संजय सर्किल, अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट और रामगढ़ मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन को परकोटे में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सामान्य वाहनों को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा ताकि ताजियों का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। रोड नंबर 14 वीकेआई, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, अजमेर रोड (200 फुटा), न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ और गलता गेट चौराहा से इन वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
पार्किंग पूरी तरह बैन रहेगी इन इलाकों में: चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़, माउंट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़, चार दरवाजा, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजाने वालों का रास्ता, गोपीनाथ मार्ग, न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, एमआई रोड और एमडी रोड।
ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे 5 जुलाई की रात से लेकर मोहर्रम का कार्यक्रम समाप्त होने तक परकोटा क्षेत्र में यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और ट्रैफिक नियमों एवं पार्किंग व्यवस्था का पालन करें ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।