Sunday, 31 August 2025

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक में खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने दिए सख्त निर्देश — गिव अप अभियान को बताया सामाजिक भागीदारी का प्रतीक


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक में खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने दिए सख्त निर्देश — गिव अप अभियान को बताया सामाजिक भागीदारी का प्रतीक

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने रविवार को बालोतरा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति, गिव अप अभियान, लंबित आवेदनों के निस्तारण, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, तथा राशन डीलरों व परिवहनकर्ताओं के भुगतान से जुड़े मसलों पर गहन समीक्षा की।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री गोदारा ने गिव अप अभियान को गरीबों तक लाभ पहुंचाने वाली एक सार्थक सामाजिक पहल बताते हुए कहा कि जो सक्षम हैं, वे योजना से स्वैच्छिक रूप से बाहर हों ताकि वास्तविक पात्र व्यक्ति योजना से लाभांवित हो सके। उन्होंने 2022 व 2025 से लंबित आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना के लाभ से वंचित न रहने दिया जाए।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री  गोदारा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधार सीडिंग और ई-केवाईसी जैसे तकनीकी कार्यों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान प्राथमिकता से पूर्ण करें और इसके लिए आवश्यक शिविरों का आयोजन कर 100% लक्ष्य प्राप्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को गिव अप अभियान के तहत लक्ष्य निर्धारित कर जवाबदेही तय करने का निर्देश भी दिया।

बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री गोदारा ने राशन डीलरों के बकाया कमीशन और परिवहनकर्ताओं के लंबित बिलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए ताकि डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गोदारा ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को समय पर और पूर्ण मात्रा में राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए। उचित मूल्य की दुकानों पर पारदर्शिता बनाए रखने, स्टॉक की नियमित जांच करने, और वितरण प्रणाली को मजबूत करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित यह अभियान जन-भागीदारी और जन-कल्याण का उदाहरण है। उन्होंने आमजन, विशेषकर सक्षम लाभार्थियों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपना नाम योजना से हटाएं और एक जरूरतमंद परिवार को राहत देने में सहभागी बनें।

इस अवसर पर बालोतरा जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, और रसद विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts