बीकानेर जिले के खाजूवाला में एक चौंकाने वाले 50 लाख रुपए की ठगी और तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। मुख्य आरोपी तांत्रिक बी. शिवा को तेलंगाना के निजामाबाद से गिरफ्तार कर खाजूवाला लाया गया है।
आरोपी पर रुपए दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने और उसके बाद तीन लोगों की मौत की साजिश में शामिल होने का आरोप है। बीकानेर के पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि तेलंगाना पुलिस की सहायता से आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि अब पूरे कांड की परतें खुलेंगी और घटना की असलियत सामने आएगी।
इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से दो अन्य सहयोगी आरोपियों जितेंद्र और धर्मेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई दो कारें भी जब्त कर ली हैं।
अब तक इस केस में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है—बी. शिवा, रामस्वरूप, युसूफ खान, मुश्ताक, जितेंद्र, धर्मेंद्र, मनोज और कार चालक रामूमाला। इनमें से कुछ पहले से ही पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सागर ने इस सफलता पर जांच टीम को ₹50,000 के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी युसूफ खान ने शिवा को भगाने, रुपए गायब करने और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पूरे ठगी षड्यंत्र को अंजाम दिया। अब मुख्य आरोपी के आने के बाद पूरे नेटवर्क, लेनदेन और हत्या की वजहों पर विस्तृत पूछताछ होगी।