



इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे एक चौंकाने वाली साजिश का खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि राजा की पत्नी सोनम का प्रेमी राज कुशवाह है।
राजा और सोनम की शादी के केवल 11 दिन पहले ही राज ने हत्या की योजना बना ली थी। यह खुलासा शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल तीन आरोपी – विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी – 19 मई को ही शिलॉन्ग पहुंच गए थे। शादी 11 मई को हुई और 21 मई को राजा और सोनम शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को राजा की अपने परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ, जबकि 17 दिन से लापता सोनम को 9 जून को गाजीपुर में पकड़ा गया।
इस पूरी साजिश को इंदौर में बैठकर रचा गया, इसलिए अब मेघालय पुलिस सोनम को जल्द ही इंदौर स्थानांतरित कर सकती है ताकि आगे की जांच की जा सके।