नागौर। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल सोमवार को नागौर जिले के टेहला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती रतन कंवर के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। श्री मेघवाल ने स्व. रतन कंवर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने शोकाकुल लखावत परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि इस अपूरणीय क्षति की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
टेहला स्थित निवास पर पहुंचकर मेघवाल ने स्व. रतन कंवर के सामाजिक योगदान को भी स्मरण किया और उनके सरल स्वभाव व सादगीपूर्ण जीवन की सराहना की। अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।