Saturday, 13 December 2025

राजस्थान हाईकोर्ट को मिल सकते हैं तीन नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश


राजस्थान हाईकोर्ट को मिल सकते हैं तीन नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश

नई दिल्ली राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही तीन नए जज मिल सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट के लिए तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नामों की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी है।

कॉलेजियम ने जिन नामों की सिफारिश की है, उनमें जयपुर से अधिवक्ता बिपीन गुप्ता, जोधपुर से अधिवक्ता संजीत पुरोहित और जयपुर से अधिवक्ता रवि चिरानिया शामिल हैं। ये नाम हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किए गए हैं।

इन तीनों अधिवक्ताओं को उनकी लंबी विधिक सेवा, पेशेवर आचरण और न्यायिक समझ के आधार पर चयनित किया है। कॉलेजियम ने इनकी नियुक्ति को न्यायपालिका की मजबूती के लिए आवश्यक बताया है।

अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के विधि मंत्रालय को भेजा गया है, जो सुरक्षा जांच और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी से इन नियुक्तियों को अंतिम रूप देगा।

    Previous
    Next

    Related Posts