बीकानेर शनिवार रात बीकानेर के गजनेर रोड और कोडमदेसर क्षेत्र में रहस्यमयी चमकदार लाइट्स आसमान में एक लाइन में दौड़ती नजर आईं। पहले तो लोगों ने इन लाइट्स को पाकिस्तानी ड्रोन समझकर हड़कंप मचा दिया और स्थानीय थानों में कॉल कर अलर्ट करना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ ही देर बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के सैटेलाइट्स हैं, जो पृथ्वी की कक्षा में 450 किमी प्रति घंटे की गति से भ्रमण कर रहे थे।
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भी इन्हें देखकर तत्काल आईजी ओमप्रकाश को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, आर्मी और इंटेलिजेंस एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्टारलिंक सैटेलाइट्स का यह मूवमेंट शनिवार और रविवार को बीकानेर के ऊपर रहेगा और यह पूरी तरह सुरक्षित और वैज्ञानिक गतिविधि है।
स्टारलिंक सैटेलाइट्स पृथ्वी से लगभग 550 किलोमीटर ऊपर लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में परिक्रमा करते हैं और पूरी दुनिया में सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से छोड़े गए हैं। वर्तमान में स्टारलिंक के 7000 से अधिक सैटेलाइट सक्रिय हैं और यह संख्या भविष्य में 40,000 तक पहुंच सकती है।
भारत में भी जल्द ही स्टारलिंक सहित अन्य कंपनियों की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है, जिसके तहत प्रमोशनल अनलिमिटेड डेटा प्लान की कीमत 840 रुपए प्रतिमाह से कम रखी जा सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, सैटेलाइट ट्रैकिंग ऐप्स की सहायता से आम नागरिक भी इन सैटेलाइट्स की लाइव लोकेशन देख सकते हैं और ऐसे खगोलीय दृश्यों का सुरक्षित आनंद ले सकते हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें और ऐसे वैज्ञानिक घटनाक्रमों को लेकर सतर्क लेकिन शांत रहें।