Sunday, 25 May 2025

आरसीए एडहॉक कमेटी की बैठक में भारी विवाद, पाली संघ की मान्यता रद्द होने पर बैठक से निकाला


आरसीए एडहॉक कमेटी की बैठक में भारी विवाद, पाली संघ की मान्यता रद्द होने पर बैठक से निकाला

जयपुर।राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी की जयपुर में आयोजित बैठक महज 5 मिनट में उस समय खत्म कर दी गई जब पाली जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह की सदस्यता पर सवाल उठ गया। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने बैठक की शुरुआत में ही विरोध जताते हुए कहा कि पाली संघ की मान्यता पहले ही रद्द की जा चुकी है, इसलिए धर्मवीर सिंह अब कमेटी के सदस्य नहीं माने जा सकते।
जब धर्मवीर बैठक छोड़ने को तैयार नहीं हुए तो बिहाणी ने बैठक को बिना किसी चर्चा के समाप्त कर दिया। यह घटनाक्रम RCA में अंदरूनी खींचतान और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का संकेत देता है।
धर्मवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे राजनीतिक और धार्मिक आधार पर निशाना बनाया जा रहा है। मुझे कांग्रेस से जोड़कर हेरासमेंट किया जा रहा है जबकि स्वयं जयदीप बिहाणी पहले कांग्रेस और अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।"
इस विवाद की जड़ पाली जिला क्रिकेट संघ की मान्यता रद्द किए जाने से जुड़ी है। 20 मई 2025 को कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने पाली संघ की चुनाव प्रक्रिया और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर गंभीर आपत्तियाँ जताते हुए संघ की मान्यता रद्द कर दी थी।
बिहाणी के अनुसार पाली संघ ने चुनाव और वित्तीय गड़बड़ियों की जांच में सहयोग नहीं किया और धर्मवीर सिंह पर भी गलत तरीके से चुनाव करवाने और आर्थिक अनियमितता के आरोप हैं। इन्हीं आधारों पर संघ की मान्यता समाप्त की गई।
RCA की यह बैठक खेल प्रशासन में पारदर्शिता और निष्पक्षता की बजाय, राजनीतिक और व्यक्तिगत टकरावों का अखाड़ा बनती दिखी। आने वाले दिनों में इस घटनाक्रम से RCA की छवि और आंतरिक निर्णयों की वैधता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग सकते हैं।

Previous
Next

Related Posts