Saturday, 24 May 2025

अलवर में एक रुपए का ऑनलाइन पेमेंट दिखाकर 1.54 लाख की ज्वेलरी ठगी, महिला-पुरुष ने ज्वेलर को बनाया निशाना


अलवर में एक रुपए का ऑनलाइन पेमेंट दिखाकर 1.54 लाख की ज्वेलरी ठगी, महिला-पुरुष ने ज्वेलर को बनाया निशाना

अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और पुरुष की जोड़ी ने मिलकर एक ज्वेलर से 1.54 लाख रुपए की ज्वेलरी ठग ली। पीड़ित ज्वेलर सुरेन्द्र कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को एक महिला, एक पुरुष और उनके साथ एक छोटी बच्ची दुकान पर पहुंचे। महिला ने कहा कि इमरजेंसी में उसे अंगूठी और मंगलसूत्र खरीदना है क्योंकि मंगलवार को बाजार बंद होने के कारण अन्य दुकानें नहीं खुली हैं।
दुकानदार ने पहले मना कर दिया, लेकिन महिला के बार-बार आग्रह पर उसने ज्वेलरी दिखा दी। महिला ने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही और पहले 1 रुपए का ट्रांजैक्शन कर दुकानदार को उसका स्क्रीनशॉट दिखाया। इसके बाद उसी स्क्रीनशॉट को एडिट कर ₹1,54,000 का पेमेंट दिखा दिया और दावा किया कि NEFT से पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है जो दो घंटे में खाते में आ जाएगा।
दुकानदार ने झांसे में आकर ज्वेलरी उन्हें सौंप दी, लेकिन जब लंबे समय तक पैसा नहीं आया तो उसे ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित ने शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज करवाया है और दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज भी पुलिस को सौंपी है, जिसमें आरोपियों की स्पष्ट तस्वीरें कैद हैं।
यह घटना ऑनलाइन ठगी के नए और तकनीकी रूप
की मिसाल है, जिसमें नकली पेमेंट स्क्रीनशॉट के जरिए ठगों ने दुकानदार को भ्रमित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Previous
Next

Related Posts