श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शेरपुरा पोस्ट के पास आज सुबह सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी सफलता हाथ लगी। जवानों ने गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र में एक क्षतिग्रस्त ड्रोन और उसके साथ 1.5 किलो हेरोइन बरामद की।
ड्रोन को सीमा पार से तस्करी के उद्देश्य से भारतीय क्षेत्र में भेजा गया था, लेकिन बीएसएफ की सतर्कता के चलते वह शेरपुरा पोस्ट के पास ही गिर पड़ा। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ड्रोन पर संदिग्ध पाकिस्तानी साजिश के तहत हेरोइन बांधी गई थी।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन की बनावट और गिरने की स्थिति से लगता है कि उसे रात के अंधेरे में उड़ाया गया, और तेज हवा या बीएसएफ की कड़ी निगरानी के चलते वह सफल नहीं हो पाया।
ड्रोन के साथ बरामद हेरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹ 7.5 करोड़ आंका जा रहा है। बीएसएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू कर दी है।