जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 28 पुलिस निरीक्षकों (CIs) के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही दो पुलिस निरीक्षकों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। यह निर्णय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
आदेश के अनुसार, सभी स्थानांतरित निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पदस्थापन स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। यह तबादला प्रक्रिया पूर्ण रूप से प्रशासनिक आधार पर की गई है।