राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बुधवार को जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए। वे चित्तौड़गढ़ में आयोजित तिरंगा रैली में भाग लेंगे, जहां वे देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के संदेश को मजबूत करने के उद्देश्य से आमजन को संबोधित करेंगे।
तिरंगा रैली के पश्चात देवनानी का चित्तौड़गढ़ से उदयपुर जाने का कार्यक्रम निर्धारित है, जहां वे विभिन्न राजनीतिक व प्रशासनिक बैठकों में भाग ले सकते हैं।
विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनानी गुरुवार सुबह वायुयान से उदयपुर से जयपुर लौटेंगे। उनके इस दौरे को संगठनात्मक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।