जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को बिड़ला सभागार, जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय रैगर महासभा के प्रतिनिधि सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज की सांस्कृतिक विरासत, समरसता और सामाजिक उत्थान में योगदान देने वाले 'संत आत्माराम लक्ष्य' के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके नाम पर पैनोरमा निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि संत आत्माराम लक्ष्य ने समाज में समरसता, समानता और आध्यात्मिक चेतना का प्रकाश फैलाया है। उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं। ऐसे महान व्यक्तित्व की स्मृति में पैनोरमा का निर्माण न केवल श्रद्धांजलि होगी, बल्कि नई पीढ़ी को उनके विचारों से जोड़ने का एक माध्यम भी बनेगा।
उन्होंने महासभा के प्रतिनिधियों को समाज के कल्याण हेतु कार्य करते रहने का आह्वान किया और सरकार की ओर से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही।
समारोह में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और समाज हित में चल रही योजनाओं व पहल का स्वागत किया।