Wednesday, 21 May 2025

कांग्रेस ने दी सुप्रीम कोर्ट में जाने की चेतावनी, कहा – कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द नहीं की तो सुप्रीम कोर्ट मेंकरेंगे अवमानना याचिका दायर


कांग्रेस ने दी सुप्रीम कोर्ट में जाने की चेतावनी, कहा – कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द नहीं की तो सुप्रीम कोर्ट मेंकरेंगे अवमानना याचिका दायर

जयपुर। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के तीन साल की सजा के बावजूद विधानसभा सदस्यता रद्द न किए जाने के मुद्दे पर अब राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा आगामी दिनों में कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका (Contempt Petition) के रूप में चुनौती देंगे।

प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने इस घटनाक्रम को राजस्थान विधानसभा के इतिहास का शर्मनाक अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा का एक सदस्य जेल में सजायाफ्ता कैदी के रूप में कोर्ट में सरेंडर कर चुका है और इसके बावजूद सदस्यता खत्म नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में खत्म कर दी गई थी, जबकि कंवरलाल मीणा को दो साल से अधिक की सजा मिलने के बावजूद 20 दिन बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया। यह नियमों और संविधान का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पीकर पर किसी का दबाव है और संवैधानिक दायित्वों के साथ बेईमानी हो रही है।

डोटासरा ने भी आरोप लगाया कि स्पीकर विधानसभा में पक्षपात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि 22 मई तक विधायक की सदस्यता समाप्त नहीं की गई तो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी और कानूनी लड़ाई जारी रखी जाएगी।

Previous
Next

Related Posts