जयपुर जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। यह हादसा जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर उस समय हुआ जब एक कार, जिसमें सवार लोग खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे, एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।
स्थानीय निवासी रोहित मीणा के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक के आगे का टायर फट गया और अनियंत्रित ट्रक सीधे कार में घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह दब गए। इसी दौरान ट्रक ड्राइवर भी अपने कैबिन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने राहत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार और ट्रक से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।