राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को थाने से भगाने वाले एक अहम शूटर राजवीर उर्फ लारा गुर्जर (32) को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसारआरोपी के पास से AK-56 समेत अन्य घातक हथियार बरामद किए गए हैं।
लारा गुर्जर को पपला का सबसे खास साथी माना जाता है और उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पिछले 6 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा लारा गुर्जर अलग-अलग राज्यों में फरारी काटता रहा और भेष बदलकर कई अखाड़ों में भी छिपकर रहा।
गौरतलब है कि पपला गुर्जर को वर्ष 2019 में बीहरोड़ थाना (अलवर) से फरार करवाया गया था। उस घटना में AK-47 जैसे हथियारों से लैस बदमाशों ने पुलिस को धमकाकर पपला को थाने से भगा लिया था। उस दिन की घटना ने राजस्थान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।
लारा गुर्जर की गिरफ्तारी इस पूरे गिरोह के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि पपला गुर्जर के वर्तमान ठिकाने और उसके गिरोह की गतिविधियों का खुलासा हो सके।