टोंक के बहुचर्चित थप्पड़ कांड में जेल में बंद निर्दलीय नेता नरेश मीणा की मंगलवार को एससी-एसटी कोर्ट, टोंक में पेशी हुई। इस दौरान एफआईआर संख्या 166/24 में पहले ही सुनवाई पूरी हो चुकी है, जबकि एफआईआर संख्या 167/24 में आज चार्ज बहस (चार्ज फ्रेमिंग पर दलीलें) सुनी गईं।
कोर्ट ने इस बहस के बाद 30 मई को फैसला सुनाने की तारीख तय की है। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुनवाई के बाद नरेश मीणा को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बूंदी जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नरेश मीणा पर एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मारने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और SC/ST एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट में हर पेशी पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाता है।