Monday, 19 May 2025

झालावाड़ एसआरजी अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में आग, 70 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला


झालावाड़ एसआरजी अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में आग, 70 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एसआरजी अस्पताल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने फेब्रिकेटेड वार्ड में अचानक आग लग गई। सुबह-सुबह जब अधिकतर मरीज सो रहे थे, तभी आग और धुएं ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। धुंआ देखकर मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वार्ड में भर्ती सभी 70 से अधिक मरीजों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे वार्ड में घना धुआं भर गया। धुएं से दम घुटने जैसी स्थिति बन गई, जिसके चलते मरीजों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।

परिजन आग की सूचना मिलते ही वार्ड की ओर दौड़ पड़े और अपने-अपने मरीजों को बाहर निकालने लगे। इसी दौरान अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया और आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू किए गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और सभी प्रभावित मरीजों को अस्पताल के अन्य वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया।

गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। मामले की जांच की जा रही है, और शॉर्ट सर्किट की पुष्टि के लिए तकनीकी टीम को बुलाया गया है।

    Previous
    Next

    Related Posts