Monday, 19 May 2025

कोटा के कनवास कस्बे में युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने लगाई दुकान में आग, कस्बे में तनाव


कोटा के कनवास कस्बे में युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने लगाई दुकान में आग, कस्बे में तनाव

कोटा जिले के कनवास कस्बे में रविवार दोपहर को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। मृतक की पहचान संदीप शर्मा के रूप में हुई है, जो कंप्यूटर और कैमरा ठीक करने का कार्य करता था। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर दिया और दुकानों के बाहर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही एक दुकान में आग भी लगा दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे संदीप शर्मा नरेंद्र सोनी के बाइक शोरूम पर कैमरा सुधारने गया था, जहां पहले से मौजूद आरोपी युवक अतीक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। संदीप ने अतीक से दूसरी कुर्सी पर बैठने को कहा, जिससे झगड़ा बढ़ गया और अतीक ने गुस्से में संदीप पर चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घायल अवस्था में लोगों ने संदीप को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। संदीप की मौत की खबर फैलते ही कस्बे में आक्रोश फैल गया। सांगोद-कनवास मार्ग और दरा-सांगोद मार्ग को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया। भीड़ ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया और बाजार को पूरी तरह बंद करवा दिया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जिला कलक्टर को मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लोगों को समझाने और शांति बहाल करने के प्रयास में लगी हुई है।

फिलहाल आरोपी अतीक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

    Previous
    Next

    Related Posts