जैसलमेर में कार के भीतर एक वृद्ध व्यक्ति के साथ अश्लील हरकत करती एक युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली युवती कोई सामान्य लड़की नहीं, बल्कि नोएडा के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ी हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह युवती अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें विदेशी वेबसाइटों पर बेचने का संगठित काम कर रही थी।
जांच में सामने आया है कि युवती को कॉलेज के दौरान ही एक 20 लाख रुपये वार्षिक पैकेज वाली कंपनी में नौकरी मिली थी, जहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों एक ही कंपनी में काम करने लगे और बाद में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान उन्होंने इंटरनेट के जरिए कमाई करने के उद्देश्य से खुद के अश्लील वीडियो बनाकर विदेशी साइटों पर बेचने का काम शुरू किया।
शुरुआत में यह जोड़ा अपने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालता था, लेकिन इससे उन्हें अपेक्षित कमाई नहीं हुई। फिर उन्होंने थाईलैंड और सिंगापुर जैसी विदेशी लोकेशनों पर जाकर अलग-अलग लोगों के साथ इंटरैक्शन वाले वीडियो बनाने शुरू किए। थाईलैंड में एक व्यक्ति के साथ फ्लर्ट करते हुए बनाया गया वीडियो वायरल होने पर, उन्हें लाखों रुपये की कमाई हुई, जिसके बाद उन्होंने इसे ही स्थायी धंधा बना लिया।
उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और देश-विदेश में घूमते हुए वीडियो शूट करने लगे। युवती उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली है जबकि उसका साथी बिहार के वैशाली जिले का निवासी है। दोनों ने राजस्थान के अलग-अलग जिलों—दौसा, भरतपुर और अब जैसलमेर—में वीडियो शूट किए। दौसा में गन्ने का जूस बेचने वाले एक व्यक्ति के साथ, रास्ता पूछने के बहाने बातचीत में अश्लीलता लाई गई और युवक ने चोरी से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह जोड़ा एक पूरी योजना के तहत राजस्थान में घूमते हुए वीडियो बना रहा था और इन अश्लील क्लिप्स को इंटरनेट पर विदेशी वेबसाइटों पर बेचकर मोटी रकम कमा रहा था। यह कृत्य केवल अश्लीलता नहीं बल्कि गोपनीयता और नैतिकता की गंभीर अवहेलना भी है, जिस पर अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।