हाइलाइट्स:
हनुमान बेनीवाल ने किया 25 मई को जयपुर में एक लाख युवाओं के प्रदर्शन का ऐलान
मांगें: SI भर्ती रद्द की जाए और RPSC में व्यापक सुधार हों
25 मई के बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी
जरूरत पड़ी तो पीएम निवास तक ले जाएंगे आंदोलन
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 25 मई 2025 को जयपुर में एक लाख युवा एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे, जिसकी मुख्य मांग सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को निरस्त करना और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में व्यापक सुधार करना है।
बेनीवाल ने बताया कि यह प्रदर्शन प्रदेश के युवाओं की लंबे समय से अनदेखी की जा रही मांगों को लेकर होगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मांगे नहीं मानीं तो 25 मई के प्रदर्शन के बाद युवाओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा, जो तब तक चलेगा जब तक सरकार मांगे नहीं मान लेती।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में शहीद स्मारक पर चल रहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना अस्थायी रूप से समाप्त किया जा रहा है ताकि 25 मई को होने वाले विशाल प्रदर्शन की तैयारी की जा सके। बेनीवाल ने दावा किया कि यह आंदोलन सरकार को झुकाने का काम करेगा और अगर जरूरत पड़ी तो प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास तक ले जाया जाएगा।
प्रदर्शन का स्थान फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन मानसरोवर, आदर्श नगर या रामलीला मैदान में से किसी एक सुविधाजनक स्थल पर इसे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य की आवाज है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।