Monday, 19 May 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं, प्रशासनिक कार्यों और विकास संबंधी गतिविधियों की जानकारी साझा की तथा राज्य की प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

राज्यपाल बागडे से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश में सामाजिक समरसता, कृषि सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार, तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने जैसे विषयों पर सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार "सबका साथ, सबका विकास" के मूल मंत्र पर चलते हुए आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने राज्यपाल को यह आश्वासन भी दिया कि प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

राज्यपाल बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की और प्रदेश की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगी।

Previous
Next

Related Posts