Monday, 19 May 2025

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा: RTDC की होटल गेस्ट हाउस में सैनिकों को 25% और वीरांगनाओं को 50% की छूट


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा: RTDC की होटल गेस्ट हाउस में सैनिकों को 25% और वीरांगनाओं को 50% की छूट

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं को सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा की है। अब ये सभी वर्ग RTDC के होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरने पर विशेष छूट का लाभ ले सकेंगे।

सरकार के इस निर्णय के तहत सैनिकों और गौरव सेनानियों को 25% की छूट दी जाएगी, जबकि वीरांगनाओं को 50% तक की विशेष रियायत दी जाएगी। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। छूट का लाभ उठाने के लिए मान्य पहचान पत्र या संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी देते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह निर्णय देशभक्त सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के प्रति हमारा आदर प्रकट करने की एक विनम्र पहल है। RTDC के माध्यम से उन्हें राजस्थान की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और स्थापत्य विरासत का अनुभव सुलभ दरों पर मिलेगा।"

दीया कुमारी ने कहा कि यह पहल डबल इंजन की सरकार द्वारा देशभक्ति और सम्मान के मूल्यों को सशक्त करने का प्रयास है। यह छूट न सिर्फ आर्थिक सहूलियत देती है, बल्कि सैनिक परिवारों को राजस्थान की विविधता और पर्यटन स्थलों से जोड़ने का अवसर भी प्रदान करती है।

सरकार के इस फैसले से सैनिक समुदाय में उत्साह की लहर है और इसे राजनीतिक निर्णय से अधिक सामाजिक कर्तव्य के रूप में देखा जा रहा है। यह योजना यह भी दर्शाती है कि राज्य सरकार सैन्य परिवारों के बलिदान और योगदान के प्रति कृतज्ञ है और उनके सम्मान की भावना को हर स्तर पर साकार कर रही है।

Previous
Next

Related Posts