Monday, 19 May 2025

गोविंद देवजी मंदिर मंगला दर्शन के लिए निकले बीटेक छात्र की तेज रफ्तार कार से टक्कर में मौत, ड्राइवर फरार


गोविंद देवजी मंदिर मंगला दर्शन के लिए निकले बीटेक छात्र की तेज रफ्तार कार से टक्कर में मौत, ड्राइवर फरार

जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र रवि सिंह की मौत हो गई। रवि सुबह गोविंद देवजी मंदिर में मंगला दर्शन के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

मृतक रवि सिंह जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र स्थित लोहा मंडी का रहने वाला था। वह बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) सेकेंड ईयर का छात्र था। शनिवार को उसके सेमेस्टर एग्जाम समाप्त हुए थे, जिसके बाद वह रविवार तड़के सुबह 4 बजे मंगला दर्शन के लिए गोविंद देवजी मंदिर जा रहा था।

हेड कॉन्स्टेबल महावीर सिंह के अनुसार, हादसा अम्बाबाड़ी तिराहे के पास हुआ, जहां पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने रवि की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि उछलकर सड़क पर गिर गया और उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। रवि को तत्काल कांवटिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रवि के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उसके पिता महेंद्र सिंह पालावत झोटवाड़ा ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक स्कूल में शिक्षिका हैं। रवि दो भाइयों में बड़ा था।

पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां के सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के बाद कार विद्याधर नगर की तरफ भागी थी। वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार की पहचान व चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Previous
Next

Related Posts