Monday, 19 May 2025

मुख्यमंत्री शर्मा ने अलवर में किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कहां-सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है


मुख्यमंत्री शर्मा ने अलवर में किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कहां-सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को धोती-कुर्ता पहनकर पारंपरिक परिधान में अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत मोती डूंगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण से की। इस गरिमामयी अवसर पर उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करते हुए उनके साहस और स्वाभिमान को याद किया।

प्रतिमा अनावरण के पश्चात मुख्यमंत्री सरस डेयरी परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने सरकार की योजनाओं, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और स्थानीय मुद्दों पर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है और प्रत्येक जिले का संतुलित विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शर्मा के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन राज्यमंत्री संजय शर्मा, यूडीएच राज्यमंत्री झाबर सिंह, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विधायक, और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री शर्मा के पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचने को स्थानीय लोगों ने राजस्थानी संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक बताया और उनका स्वागत उत्साहपूर्वक किया।

Previous
Next

Related Posts