मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की सेना की वीरता को समर्पित रही। मुख्यमंत्री ने सांगा बाबा सर्किल पर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देशभर में तिरंगा यात्राएं वीर सपूतों के सम्मान में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया, जिससे देश का स्वाभिमान और सम्मान और अधिक ऊंचा हुआ है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद देश में आया परिवर्तन हर नागरिक ने महसूस किया है। उन्होंने कहा, “हमारी सेना की वीरता, प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि और देशभक्ति की भावना के कारण आज भारत माता का गौरव दुनिया में और अधिक बढ़ा है। आज गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और घर-घर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, यह देशप्रेम की सशक्त अभिव्यक्ति है।”
तिरंगा यात्रा सांगा बाबा सर्किल से शुरू होकर सांगानेर मेन मार्केट होते हुए मालपुरा गेट पर जाकर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज, हाथों में तिरंगा लहराते युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। सांगानेर बाजार के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे यात्रा में उत्साह और उल्लास और भी बढ़ गया।
इस अवसर पर कर्नल प्रताप सिंह राठौड़, कमांडर प्रवीण गोस्वामी, महापौर सौम्या गुर्जर, उप महापौर पुनीत कर्णावट, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित गोयल, तिरंगा यात्रा संयोजक भूपेन्द्र सैनी, सह संयोजक रघुनाथ नरेड़ी, सुरेश मिश्रा, बिरधीचंद सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सैनिक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।