Thursday, 15 May 2025

कांग्रेस नेता के घर नौकर दंपती ने मां और पत्नी को नशीला इंजेक्शन देकर 6.5 लाख और सवा किलो सोने की लूटी ज्वेलरी


कांग्रेस नेता के घर नौकर दंपती ने मां और पत्नी को नशीला इंजेक्शन देकर 6.5 लाख और सवा किलो सोने की लूटी ज्वेलरी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित आनंद नगर कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब 7 बजे दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर काम करने वाले नेपाल निवासी नौकर दंपती ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लाखों की लूट को अंजाम दिया।
नौकरों ने पहले संदीप चौधरी की मां कृष्णा चौधरी और पत्नी ममता चौधरी को नशीली चाय पिलाई। जब इससे असर नहीं हुआ तो उन्होंने नशीले इंजेक्शन लगा दिए। इसके बाद नकदी और लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

वारदात के मुख्य बिंदु:

  • नौकर दंपती के साथ दो और साथी जुड़े।

  • चारों ने मिलकर पहले परिवार की महिलाओं को बेहोश किया।

  • फिर घर में रखी नकदी और ज्वेलरी लूटकर टैक्सी नंबर की कार में फरार हो गए।

  • उस वक्त नेता की बेटी और बेटा घर में ही थे लेकिन अलग-अलग कमरों में सो रहे थे।

  • संदीप चौधरी खुद दिल्ली में मौजूद थे और पत्नी व मां से बात करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा।

बेटी राजश्री के जागने पर सारा मामला सामने आया। उसने दादी और मां को बेहोश हालत में पाया और पड़ोसियों व रिश्तेदारों को बुलाया। पुलिस को सूचना दी गई।
इस घटना में एक चौंकाने वाला तथ्य यह है कि नेपाल मूल के भरत बिष्ट और उसकी पत्नी काजल को महज 17 दिन पहले प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से रखा था। दोनों के पास जो आधार कार्ड हैं, वे गुजरात के राजकोट के पते पर बने हैं। पुलिस को संदेह है कि ये फर्जी हो सकते हैं।

Previous
Next

Related Posts