अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और राष्ट्र के लिए उनके बलिदान की स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु के तत्वावधान में 21 दिवसीय जन जागरण यात्रा की शुरुआत की गई है। इस अभियान का शुभारंभ नाथों की बगीची स्थित शंभूनाथ मंदिर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडित भगवा ध्वज के विमोचन और ध्वजारोहण के साथ हुआ।
इस अवसर पर संत गोवर्धन महाराज, साध्वी अनादि सरस्वती सहित अनेकों संतों की उपस्थिति रही। संतों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।
संघ के संयोजक तरुण वर्मा और अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि आज से प्रारंभ होकर आगामी 21 दिनों तक संतों का यह दल सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथाएं नरवर से देवेर तक फैले 52 कोस के क्षेत्र में स्थित गांव-ढाणियों में उनके वंशजों और ग्रामीणों को सुनाएंगे। इस दौरान साहित्य और पुस्तकें भी वितरित की जाएंगी।
इस अभियान का उद्देश्य सनातन संस्कृति और राष्ट्र गौरव को बढ़ावा देना है, साथ ही गांव-गांव में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के प्रति जागरूकता फैलाना भी इस कार्यक्रम का प्रमुख भाग है।