Thursday, 15 May 2025

मणिपाल यूनिवर्सिटी में ड्रग सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार


मणिपाल यूनिवर्सिटी में ड्रग सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

जयपुर के बगरू क्षेत्र स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी परिसर में ड्रग सप्लाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो विश्वविद्यालय में नशे की आपूर्ति कर रहा था।

पुलिस पुलिस ने बताया कि 7 ग्राम ड्रग्स  के साथ संजय गुर्जर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से छात्रों को नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। सूचना के आधार पर की गई रेड (छापेमारी) में आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास 7 ग्राम ड्रग्स भी बरामद किया हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि तस्करी का नेटवर्क और कौन-कौन लोग चला रहे थे।

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी कई छात्रों के संपर्क में था और उन्हें नियमित रूप से ड्रग्स की आपूर्ति करता था। पुलिस अब यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी संपर्क कर रही है और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और नेटवर्क कनेक्शन की जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts