Thursday, 15 May 2025

दोहा में डोनाल्ड ट्रम्प से मिले मुकेश अंबानी, अमेरिका-कतर के बीच 100 लाख करोड़ रुपए की डील पर हस्ताक्षर


दोहा में डोनाल्ड ट्रम्प से मिले मुकेश अंबानी, अमेरिका-कतर के बीच 100 लाख करोड़ रुपए की डील पर हस्ताक्षर

कतर की राजधानी दोहा में बुधवार को एक ऐतिहासिक आर्थिक घटनाक्रम के बीच भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और कुछ देर तक आपसी बातचीत भी की। यह मुलाकात कतर में अमेरिका और कतर के बीच हुई 1.2 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 100 लाख करोड़ रुपए) की बहु-आयामी डील के मौके पर हुई।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प और कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के बीच दोहा में आर्थिक और रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। व्हाइट हाउस के मुताबिक, इस डील में 243 अरब डॉलर (लगभग 20 लाख करोड़ रुपए) की फाइनेंशियल डील भी शामिल है।

मुख्य समझौतों में शामिल हैं:

  • कतर एयरवेज द्वारा बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 विमानों की खरीद का करार।

  • इसमें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777X विमानों की खरीद शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 96 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) बताई गई है।

  • इसके अलावा हथियारों की खरीद, नेचुरल गैस के समझौते और क्वांटम टेक्नोलॉजी से जुड़े सौदे भी इस डील का हिस्सा हैं।

इस डील को अमेरिका-कतर रणनीतिक साझेदारी को एक नई ऊंचाई देने वाला माना जा रहा है। वहीं मुकेश अंबानी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में भारत की विशेष रुचि और रणनीतिक मौजूदगी को भी रेखांकित किया।

    Previous
    Next

    Related Posts