Thursday, 15 May 2025

सांगानेर ग्रामीण के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार 4 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार


सांगानेर ग्रामीण के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार 4 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जयपुर जिले के सांगानेर ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार को 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी जयपुर नगर द्वितीय रेंज द्वारा की गई।

एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने स्कूल के छात्रों के रिकॉर्ड को यूडाईस (UDISE) पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए आवेदन किया था, जिसमें कोड संशोधन की आवश्यकता थी। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सुरेन्द्र कुमार ने कुल 15,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

  • पहले 10,000 रुपए पहले ही ले लिए गए थे

  • फिर 1,000 रुपए सत्यापन के दौरान लिए गए

  • शेष 4,000 रुपए लेते समय बुधवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया

यह कार्रवाई एसीबी जयपुर द्वितीय रेंज के उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया के नेतृत्व में की गई। टीम में निरीक्षक छोटीलाल व अन्य अधिकारी शामिल थे।

अब इस मामले में आगे की पूछताछ एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में जारी है। सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts