जैसलमेर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के वीर जवानों से मिलने मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जैसलमेर पहुंचे। यह दौरा हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
मदन राठौड़ ने सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनके साहस, सेवा और बलिदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के अदम्य साहस और बलिदान के कारण आज पूरा भारत सुरक्षित है। आपकी निष्ठा और राष्ट्रभक्ति हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।"
उन्होंने जवानों से संवाद करते हुए उनकी जरूरतों और अनुभवों को समझने का प्रयास भी किया। राठौड़ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पहले से अधिक सशक्त और सुरक्षित हुई हैं और भाजपा सैनिकों के सम्मान और सुविधा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर उनके साथ देशभक्ति के नारे लगाए और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से माहौल को उत्साह से भर दिया।