Wednesday, 14 May 2025

पुष्कर रोड पर योगीराज गोवर्धन नाथ की 21 दिवसीय अग्नि तपस्या 15 मई से शुरू, 11 अग्निकुंडों के बीच होगा दिव्य अनुष्ठान


पुष्कर रोड पर योगीराज गोवर्धन नाथ की 21 दिवसीय अग्नि तपस्या 15 मई  से शुरू, 11 अग्निकुंडों के बीच होगा दिव्य अनुष्ठान

अजमेर। पुष्कर रोड स्थित सोमनाथ मंदिर नाथों की बगीची में 15 मई 2025 से महंत योगीराज गोवर्धन नाथ की 21 दिवसीय दिव्य तपस्या प्रारंभ हो रही है। यह तपस्या प्रतिदिन दोपहर 12:15 से 3:15 बजे तक की जाएगी और इसका समापन 5 जून 2025 को होगा। इस तप अनुष्ठान में योगीराज गोवर्धन नाथ 11 अग्निकुंडों के मध्य साधना में लीन रहेंगे।

तपस्या प्रारंभ से एक दिन पूर्व 14 मई को सनातन धर्म रक्षा संघ अजय मेरु राजस्थान के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त जिला न्यायाधिकारी अजय शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी के साथ योगीराज गोवर्धन नाथ को रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोवर्धन नाथ ने भी अजय शर्मा को जन्मोत्सव की बधाई देते हुए रुद्राक्ष की माला पहनाई।

तप प्रारंभ से पूर्व आज प्रातः 11:00 बजे नाथ संप्रदाय, अखाड़ा परिषद एवं अन्य संत पंथों के संतों का भव्य समागम होगा। इन 11 अग्निकुंडों में संतगण स्वयं अग्नि प्रज्वलित करेंगे। इसके बाद महंत गोवर्धन नाथ अपनी तपस्या का शुभारंभ करेंगे।

सोमनाथ मंदिर बगीची समिति के अध्यक्ष तुलसीराम सोनी ने बताया कि तपस्या हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों से नाथ संप्रदाय के संत इस आयोजन में भाग लेने के लिए पुष्कर पहुँच चुके हैं।

इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन में अखिल भारतीय संत समिति के सचिव महंत सेवा नंद गिरी, महंत शशि गिरी, साध्वी अनादि सरस्वती, श्याम सुंदर शरण देवाचार्य, नौसर माता से रामकृष्ण देव महाराज, कृष्ण कृपा धाम से रामकृष्ण जी महाराज, सन्यास आश्रम से शिव ज्योतिषानंद सरस्वती सहित अनेक प्रतिष्ठित संत शामिल होंगे।

Previous
Next

Related Posts